सोजत सिटी..हजरत नुरशाह बाबा का उर्स आज मनाया जाएगा..
सोजत सिटी..शहंशाह ए सोजत हजरत नुरशाह बाबा रह.अ.के सालाना उर्स को हर साल कि तरह इस साल भी पुरी अकिदत से आज मनाया जाएगा।
दरगाह कमेटी सदर मोहम्मद साकिर ने बताया कि आज 9 दिसंबर 2024 को हजरत नुरशाह बाबा का उर्स मुबारक पुरी अकिदत और रितरिवाज के साथ मनाया जाएगा।
जिसकी तैयारी मे पुरी दरगाह कमेटी पुरी मेहनत से लगी हुई है। हजरत नुरशाह बाबा क्षेत्र कि सबसे बड़ी और मशहूर दरगाह है और यहाँ सभी धर्मो के लोग आस्था रखते है ।
आज दोपहर को 3 बजे चादर का जुलूस निकाला जाएगा और रात को 10 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे उत्तरप्रदेश के मशहूर कव्वाल गुलाम हबीब पेन्टर अपने कलाम से समाँ बाधेगे।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे सोजत विधायक श्रीमती शोभाजी चौहान,पाली विधायक श्री भीमराज जी भाटी, श्रीमती मंजु जुगलकिशोर निकुमं,न.पा.अध्यक्ष सोजत, महिला जिलाअध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या जी साँखला पीर सैयद वाजिद अली साहब,पीर जुल्फिकार अली साहब,पीर साजिद अली साहब, जनाब हकिम भाई मुस्लिम समाज अध्यक्ष पाली, श्री अनोपसिंह जी लखावत,श्री हिरासिंह जी,जनाब अमजद अली रंगरेज सदर चोटिला दरगाह सहित कई गणमान्य हस्तियां आएगी।
दरगाह एंव दरगाह परिसर को आकृषक रोशनी से सजाया जा रहा है । उर्स काफी बड़े स्थर पर मनाया जाता है जिसमे सोजत सिटी सहीत आसपास के गाँव शहरो से बड़ी संख्या मे अकिदतमंद आते है ।
कार्यक्रम का संचालन एंकर एस अमन करेगे। उर्स मे बड़ी संख्या मे आसपास कई गाँवो और शहरो से अकिदतमंद आते है जिसमे सोजत रोड़,मारवाड़ जक्शन,पाली,रायपुर,चण्डावल सहित सोजत सिटी के जायरीन अपने अकिदत के फुल पेश कर मंन्नते मांगते है।