शराब उधार नहीं देने पर फायरिंग:सेल्समैन घायल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया...
जालोर... कोतवाली थानाक्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 8 बजे शराब ठेके पर उधार में शराब नहीं देने पर दबंगों ने सेल्समैन पर फायरिंग कर दी। जिसमें सेल्समैन के हाथ में गोली लग गई और गंभीर घायल हो गया। इस मामले में पुलिस से दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है।
शराब दुकान में फायरिंग के बाद बिखरा खून..
जालोर कोतवाल जसवंतसिंह ने बताया कि जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पर के सामने स्थित शराब की दुकान पर रात करीब 8 बजे जालोर निवासी गणपत पुत्र हजारीमल व जालोर के रामदेव कॉलोनी निवासी विष्णु पुत्र फुटरमल गर्ग स्कूटी से शराब की दुकान पर पहुंचे और उधार में शराब मांगी।
जिस पर सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया। इससे दोनों सेल्समैन से विवाद कर निकल गए कुछ देर बाद दोनों आरोपी एक कार में सवार होकर आए और ठेके में मौजूद सेल्समैन पर हमला कर पिस्तौल से फायरिंग कर दी।
दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसमें सेल्समैन भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी विजेन्द्रपाल सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह गंभीर घायल हो गया। जिसको दुकान में मौजूद अन्य सेल्समैन ने जालोर के ट्रॉमा सेंटर ले जाकर इलाज कराया
शराब की दुकान जहां सैल्समैन पर हुआ हमला..
सूचना पर मौके पर पहुंची जालोर कोतवाली पुलिस ने मौके का जायजा देकर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश शुरू की। सुबह तक पुलिस ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है। वहीं, पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ संवाददाता ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट