कल से मुम्बई मे भारी बारिश आगे भी बारिश कि चेतावनी
महाराष्ट्र मुम्बई मे एकबार भी मौसम ने करवट बदली है मुंबई में बुधवार की शाम से लगातार झमाझम बारिश से हालात बेकाबू हो गए।
कुछ घंटों की बारिश में मुंबई पानी-पानी हो गई। कई जगहों पर जलभराव हो गया। कमर तक भरे पानी के बीच से लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आते-जाते दिखाई दिए।
लोकल ट्रेन और विमानों पर भी ब्रेक लग गया। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। देखें डराने वाले ये 10 वीडियो।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पालघर और सतारा समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भयंकर तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश का अनुमान जताया है।
आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी कर कहा कि अगले कुछ घंटों में अलग-अलग इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
लोगों को घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है।
भारी बारिश और जलभराव के चलते हवाई उड़ानो के रूट बदले गये और मुम्बई कि लाईफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के भी ब्रेक लगाने पड़े।