सोजत सकल जैन संघ की कार्यकारिणी का चुनाव 01 जनवरी 2025 को..
सोजत। अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मेहता ने बताया कि संघ का सदस्यता अभियान 23 दिसंबर 2024 सोमवार से आगामी आम सभा तक स्थगित रहेगा।
जिन परिवारों ने सदस्यता आवेदन पत्र जमा नहीं करवाएं हैं वह परिवार संघ के कार्यालय आराधना भवन के सामने धान मंडी सोजत सिटी में आकर 23 दिसंबर 2024 सोमवार तक सदस्यता फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।
इसके पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्णय लेने का अधिकार आगामी कार्यकारिणी का होगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 3 वर्षों के लिए कार्यकारिणी का चुनाव 01 जनवरी 2025 को शाम 7:00 बजे स्वाध्याय भवन सोजत सिटी में होगा जिसके लिए मतदाता एवं सभा में भाग लेने वाले परिवारों की सूची 23 दिसंबर 2024 सोमवार तक बने सदस्य परिवार ही रहेगी।
संघ की सभा में केवल सदस्य परिवार के प्रति परिवार एक सदस्य ही आ सकेंगे एवं सभा में बिना सदस्यता प्रवेश संभव नहीं होगा। महामंत्री हेमन्त कुमार सिंघवी नें आव्हान किया कि अपने संघ के प्रति जिम्मेदारी तथा पदाधिकारी के चयन के अधिकारों का प्रयोग करने के लिए जिन परिवारों ने आवेदन पत्र नहीं भरे हैं वह परिवार आवेदन पत्र भरकर यथाशीघ्र जमा करवाते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का निर्वाहन करें।
संघ की आगामी कार्यकारिणी में नए आयाम स्थापित करने वाले लक्ष्य को लेकर संघ के लिए समर्पित व्यक्तियों को चयन किया जाने के लिए कोषाध्यक्ष गजेंद्र कुमार मेहता, उपाध्यक्ष भंवरलाल भंडारी, जवरी लाल छाजेड़, संगठन मंत्री दिलीप श्रीश्रीमाल, मंत्री अंकुर बलाई, अमृत बांठिया, सुरेश कुमार सुराणा, नरपत राज मुणोत, रघुनाथ मल बांठिया, सुरेश चंद्र पोरवाल, लोकेश मेहता, अशोक कुमार खारीवाल सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट