राज्य के इस बार हजयात्रा के लिए आवेदन करने वाले लगभग सभी हजयात्रियों का चयन हुआ..
जयपुर.. सेन्ट्रल हज कमेटी ने हजयात्रा 2025 के लिए हजयात्रियों कि लाटरी निकालने कि जरूरत ही नही पड़ी।
इस बार राज्य को जितने हज यात्रियों को हज के मुबारक सफर पर भेजने कि परमिशन मिली थी आवेदन उससे कम प्राप्त हुए इस लिए जिनके आवेदन रद्द हुए उनके अलावा सभी आवेदनो को हज यात्रा के लिए स्वीकृति मिल गयी।
इस बार राज्य को 4392 सिटो का कोटा मिला था लेकिन इस बार 4188 आवेदन ही प्राप्त हुए इनमे से 386 आवेदन रद्द किये गये और बाकी बचे 3802 आवेदनो का बिना लाटरी हज यात्रा के लिए चयन कर लिया गया।
हज कमेटी सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि आजमिनो का चयन दिल्ली मे किया गया। सेन्ट्रल हज कमेटी मुम्बई को देशभर से 170828 आवेदन हज यात्रा के लिए प्राप्त हुए थे।
जाँच के बाद 152871 आवेदकों को कवर नम्बर जारी कर दिये गये। प्रदेश से चयनित सभी हज यात्रियों को 21 अक्टूबर 2024 तक अपनी पहली किस्त 1.30 लाख रूपये सेन्ट्रल हज कमेटी मुम्बई के खाते मे जमा करना है।
हाजी साहब ने यात्रा पर चयनित सभी यात्रियों को हज यात्रा कि मुबारकबाद दी।