बालिका विद्यालय डेह में मंच एवं टीन सेड का हुआ लोकार्पण
डेह, नागौर। कस्बे के ओस्तवाल चौधरी सुशीला मेना बेन राबाउमावि डेह में भामाशाह द्वारा निर्मित स्टेज मंच एवं टीन सेड का लोकार्पण आज किया गया ।
प्रधानाचार्य पुखराज खती ने बताया कि विधालय में भामाशाह सीमा लुंकड़ डेह इन्दौर द्वारा विधालय में स्टेज मंच एवं उस पर टीन सेड बनवाया गया जिसका लोकार्पण आज शुभ मुहूर्त में किया गया । भामाशाह सीमां लुंकड़ ने बताया कि यह कार्य उन्होंने उनके पिता स्वर्गीय प्रकाशचंद बेताला के द्विव्य आशीर्वाद एवं प्रेरणा से करवाया ।
इस अवसर पर भामाशाह परिवार सम्पतमल लुंकड़ महावीर लुंकड़ सुशील कुमार अनिल कुमार शान्तिलाल रोनक लुंकड़ अक्षय कुमार लव कुश राजकुमारी उर्मिला सरोज कृति मुस्कान मेरू स्नेहा खुशी एवं समस्त लुंकड़ परिवार द्वारा सरस्वती पूजा करने के बाद मंच एवं टीन सेड का फीता काट कर लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया किया विधालय परिवार एवं ग्राम वासियों द्वारा भामाशाह परिवार का अभिनन्दन एवं आदर सत्कार किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी पवन पहाड़िया पीईईओ रामेश्वरलाल छंगाणी हड़मानराम टोगसिया रामनिवास बैनिवाल सत्यनारायण नेरिया गोपालचंद तंवर तोलाराम बारूपाल मूलाराम दन्तुसलिया रामदेव छाबा सीताराम फौजी गोपाल छाबा नरेंद्र फौजी बाबुलाल टोगसिया मुकेश नेरिया तथा स्टाफ सदस्य मुन्नी सीमा छाबा नागरमल पुनमचंद नेहा चौधरी सोनसिंह मनीषा गोपालचंद पवनसिंह मृदुला मधु कैलाश राम हनुमान सभी उपस्थित रहे ।
पवन पहाड़िया सीता राम फौजी पीईईओ रामेश्वरलाल छंगाणी ने भामाशाह परिवार को गांव जन्म भूमि से जुड़े रहकर विकास हेतु नेक पुनित कार्य के धन्यवाद आभार व्यक्त किया प्रेरक प्रधानाचार्य पुखराज खती ने विधालय परिवार की ओर भामाशाह सीमा लुंकड़ का एवं लुंकड़ परिवार का धन्यवाद आभार व्यक्त किया इस अवसर पर रोनक लुंकड़ द्वारा अपनी माताजी सीमा लुंकड़ के जन्मोत्सव पर विज्ञान लेब विकसित करने की घोषणा की तथा राजकुमारी सुशील कुमार लुंकड़ सागर मल लुंकड़ द्वारा विधार्थियों के बैठने के लिए दरियों की घोषणा की ।
सभी ग्राम वासियों ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद दिया इस दौरान भामाशाह सीमां लुंकड़ व परिवार द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया ।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट