जननि जन्मभूमि व गऊ माता की सेवा वैतरणी पार करानेवाली है … लखावत
गौ ग्रास समिति के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों का सम्मान किया गया..
सोजतरोड । गौ ग्रास समिति धुंधला सोजतरोड का तृतीय वार्षिकोत्सव कस्बें के श्री आदेश्वर भवन में रविवार को सम्पन्न हुआ ।मुख्य अतिथि अनोपसिंह लखावत ने कहा कि निज जननि भारत माता व गऊ माता की जितनी सेवा की जाये कम है यह सेवा भव सागर से पार उतारने वाली है ।
सचिव जगदीश बंजारा ने वार्षिक प्रतिवेदन में जानकारी दी कि देश के 8 राज्यों व विदेश में अमेरिका व आस्ट्रेलिया से भी लगभग 400 सदस्यगण गौ सेवा समिति के रुपये 500 के मासिक सदस्य है जो मात्र रुपये सत्ररह प्रतिदिन होता है व संस्था का अगला लक्ष्य 1000 सदस्य बनाना है ।
प्रचार मंत्री घनश्याम ने वार्षिक आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया । अध्यक्षीय सम्बोधन में पं. पीयूष त्रिवेदी ने बताया कि गौ माता को वर्ष भर प्रतिदिन भरपेट हरा चारा सूखा चारा जौ गुड़ बांटा व दवाईयां उपलब्ध कराने के पावन उद्देश्य को लेकर इस संस्था की तीन वर्ष पूर्व स्थापना हुई है ।
जो आसपास के धुंधला बोरनाड़ी मेलावास सेहवाज पाचुण्डा मुसालिया आऊवा सियाट मांडा सोजतरोड सहित मारवाड़ क्षेत्र की लगभग 40 गौ शालाओं व घुमन्तु नंदी असहाय बीमार गायों की सेवा कर रही है ।
समारोह में शिक्षाविद हिम्मतराज शर्मा नेमाराम भीऊं पोकरराम महेन्द्र मोदी किशोर बोहरा नवरतनमल शर्मा आदि गौ भक्तों का बहुमान किया गया ।
डॅा. वासुदेव सांखला ने देशी गाय की उपयोगिता दर्शाते हुए मंच का सफल संचालन किया । वार्षिकोत्सव में भारी तादाद में गौ भक्त उपस्थित रहे ।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही