कुरान आमीन करने पर किया इस्तकबाल..

कुरान आमीन करने पर किया इस्तकबाल..

सोजत। स्थानीय सिलावट मोहल्ला निवासी मोहम्मद यूनुस टाक की सात साल की नन्ही परी बिटिया दिलशाद के कुरान आमीन करने पर फूल माला पहनाकर व मीठा मुंह करा कर इस्तकबाल किया गया।

इस मौके दिलशाद ने कुरान की तिलावत की । दादी मुन्नी आपा ने खुशी का इजहार करते हुए बच्चों को खीर और बिस्किट तकसीम किए।

इस अवसर पर नानी रुखसाना, अम्मी अफसाना बानो, रिहाना रानू, शबनम टांक, जेबूनिशा, जीना बानो, कलसूम बाई खातून बानो, खुर्शीदा बानो, सीमा बानो अफसाना, अलीशा अब्दुल सलीम टाक मोहम्मद नासिर मोहम्मद इमरान, तनवीर सहित मदरसे के कई बच्चे उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट