एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में चल रही सर्जरी, सैफ का अंजान दुश्मन कौन..?
एक्टर सैफ अली खान पर लुटेरों ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया है. बताया जा रहा है।
सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसे लुटेरे ने उन पर चाकू से 6 बार हमला किया है. सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल पुलिस हमलावर के बारे में पता लगा रही है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक हुआ है. एक अज्ञात शख्स ने अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है।
सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया।
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात 2 बजे एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा।
सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया। एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचीं।
सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले बच्चों की नैनी ने शोर सुना और वह जाग गई. इस दौरान सभी को बचाने के लिए सैफ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की।
लुटेरे ने सैफ पर चाकू से हमला किया और इसके बाद वहां से भाग गए. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
लीलावती अस्पताल का बयान- सैफ अली खान को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है. अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा,'सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात शख्स ने चाकू घोंप दिया।
सैफ को सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें 6 बार चाकू घोंपा गया, जिससे सैफ के शरीर पर दो गहरे घाव आए हैं. इसमें से एक जख्म रीढ़ के पास है।
एक्टर का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन, कॉस्मेटिक सर्जन और एनेस्थेटिस्ट डॉ. के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कर रही है. न्यूरो सर्जरी पूरी हो गई है।
एक्टर के शरीर से नुकीली चीजें निकाली गई हैं. जो करीब 2 से 3 इंच लंबी है. इसे चाकू का हिस्सा बताया जा रहा है. अब कॉस्मेटिक सर्जरी चल रही है।
सैफ पर हमले के बाद सुबह 4.30 बजे करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ अस्पताल पहुंच गईं।
मुम्बई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि सैफ का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर है,पुलिस पुरे मामले कि गहनता से जांच कर रही है।