शहीद नानक भील की धरा पर व्यंग्यकार हलीम आईना सम्मानित

शहीद नानक भील की धरा पर व्यंग्यकार हलीम आईना सम्मानित

कोटा। आदिवासी क्रान्तिकारी शहीद नानक भील की पावन धरा पर पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय कवि हलीम आईना को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक एवं साहित्यिक सेवाओं के समग्र योगदान के लिए राजपुरा के पूर्व सरपंच सीताराम गुर्जर, युवा समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह, अवतार सिंह तथा डाबी विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश महावर ने शॉल,, साफा, मोतियों की माला पहनाकर एवं श्रीफल व कलम भेंट कर सम्मानित किया।

चम्बल साहित्य संगम के अध्यक्ष बद्री लाल दिव्य ने बताया कि आईना को यह सम्मान जहीर मोहम्मद अंसारी (व. अ. गणित )के सेवानिवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन में प्रदान किया गया।

सम्मान से पूर्व हलीम आईना ने गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना की अलख जगाने वाले अमर शहीद नानक भील के स्मारक स्थल पर पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही की रिपोर्ट