Coocking Tips: व्रत में बिना तेल के बनाएं ये हेल्दी डिशेज, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहतर

सावन में अधिकतर लोग सोमवार के व्रत रखते हैं। इसलिए वह खानपान में सावधानी बरतते हैं। अक्सर व्रत में लोग पूड़ा, वड़ा और पकोड़े आदि बाते हैं। ऐसे में तेल में तले जाने के कारण इनको खाने से पेट भारी हो जाता है और जी मिचलाने लगता है। तो वहीं कुछ लोगों को गैस की समस्या हो जाती है। ऐसे में आप व्रत रहकर भी हेल्दी फूड नहीं खा पाते हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना प्याज-लहसुन के ही नहीं बल्कि बिना तेल के भी बनाई जा सकती है।अगर आपको लगता है कि रेसिपीज का स्वाद बिना तेल डाले खराब होगा। तो ऐसा नहीं है। हम आपको उन रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप व्रत के दौरान बनाते हैं। बता दें कि आप बिना तेल के भी इन डिशेज को स्वादिष्ट औऱ पौष्टिक बना सकते हैं।इसे भी पढ़ें: Sawan Special Recipes: सावन में प्याज-लहसुन का नहीं करते सेवन तो लौकी से बनाएं ये 4 डिशेज, यहां देखें रेसिपीसमा चावल का पुलाव सामग्रीसमा चावल- 1 कपआलू कटा हुआ- 1 मध्यम आकार कामूंगफली- 1/2 कपहरी मटर- 1/2 कपगाजर- 1 छोटाबारीक कटी हुई हरी मिर्च- 11 छोटा चम्मच जीरास्वादानुसार सेंधा नमकहरा धनियाआवश्यकतानुसार पानीऐसे बनाएं पुलावसबसे पहले समा चावल को धोकर करीब 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें।फिर चावल को पानी से निकाल लें और एक गहरे बर्तन में मूंगफली को सुनहरा भूरा होने तक भूनें।इसके बाद कुकर में जीरा भून लें और फिर कटे हुए आलू, गाजर, हरी मटर और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट तक भूनें।सूखे और भीगे समा चावल को एक बर्तन में डालें और इसको सब्जियों के साथ अच्छे से मिलाएं।अब इसमें 2 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालें।फिर अच्छे से चलाते हुए कुकर का ढक्कन बंद कर दें और मीडियम आंच पर दो सीटी आने तक इसे पकने दें।प्रेशर निकलने के बाद इसके ऊपर से धनिया और मूंगफली डालकर मिक्स करें। अब इसको आप आलू के रायते और चटनी के साथ खाएं।साबूदाना और आलू की हैशब्राउन सामग्रीरात भर भिगोया हुआ साबुदाना- 1 कपआलू, उबले और कद्दूकस किए हुए- 2 मध्यम आकार केबारीक कटी हुई हरी मिर्च- 1जीरा- 1/2 छोटा चम्मचस्वादानुसार सेंधा नमकआवश्यकतानुसार घीबारीक कटी हुई धनिया पत्तीऐसे बनाएं हैशब्राउनसबसे पहले साबुदाना को रात भर के लिए भिगो दें। इससे वह नरम हो जाता है। अब इसके पानी को निथारकर अलग कटोरे में रख लें।फिर इसमें उबला आलू, कटी हुई हरी मिर्च, जीरा, सेंधा नमक और धनिया पत्ती मिलाएं।इसके इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें फिर 15 मिनट के लिए इसे फ्रिज में रख दें। जिससे कि सारी सामग्री सेट हो जाए।फ्रिज में इस मिश्रण को निकालकर छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। फिर इनको चपटी पैटी का आकार दे दें।अब इसको नॉन स्टिक पैन गर्म करें और फिर इसमें घी डालकर हैशब्राउन रखें और धीमी आंच पर पकाएं।फिर इसको दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भूनें, जब तक यह कुरकुरा न हो जाए।इस तरह से बगैर तेल वाले हैशब्राउन बनकर तैयार हो जाएंगे। इनको आप दही या फिर टोमैटो केचप के साथ खा सकते हैं।पनीर भुर्जी सामग्रीपनीर- 200 ग्रामटमाटर बारीक कटा हुआ- 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई- 1जीरा- 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचस्वादानुसार सेंधा नमकबारीक कटा हुआ ताजा धनिया पत्ताऐसे बनाएं भुर्जीभुर्जी बनाने के लिए पनीर को हाथों से मैश कर लें। वहीं पनीर में यदि पानी हो, तो उसको निथार लें।अब नॉन स्टिक पैन या फिर कड़ाही गर्म करें और फिर इसमें एक छोटा चम्मच घी डालें और जीरा डाल दें।फिर इसमें हरी मिर्च और टमाटर डालकर अच्छे से पकाएं। जब टमाटर पक जाए, तो उसमें मसाले भूनें।वहीं मसाले के घी छोड़ने पर मैश पनीर को पैन में डालकर अच्छे से चलाएं, ताकि यह मिक्स हो जाए। अब 2-3 मिनट तक पकाएं।आखिर में हरी धनिया से इसको गॉर्निश करें और कुट्टू की पूड़ा या रोटी के साथ खाएं।

Coocking Tips: व्रत में बिना तेल के बनाएं ये हेल्दी डिशेज, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहतर
सावन में अधिकतर लोग सोमवार के व्रत रखते हैं। इसलिए वह खानपान में सावधानी बरतते हैं। अक्सर व्रत में लोग पूड़ा, वड़ा और पकोड़े आदि बाते हैं। ऐसे में तेल में तले जाने के कारण इनको खाने से पेट भारी हो जाता है और जी मिचलाने लगता है। तो वहीं कुछ लोगों को गैस की समस्या हो जाती है। ऐसे में आप व्रत रहकर भी हेल्दी फूड नहीं खा पाते हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना प्याज-लहसुन के ही नहीं बल्कि बिना तेल के भी बनाई जा सकती है।

अगर आपको लगता है कि रेसिपीज का स्वाद बिना तेल डाले खराब होगा। तो ऐसा नहीं है। हम आपको उन रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप व्रत के दौरान बनाते हैं। बता दें कि आप बिना तेल के भी इन डिशेज को स्वादिष्ट औऱ पौष्टिक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Sawan Special Recipes: सावन में प्याज-लहसुन का नहीं करते सेवन तो लौकी से बनाएं ये 4 डिशेज, यहां देखें रेसिपी


समा चावल का पुलाव सामग्री
समा चावल- 1 कप
आलू कटा हुआ- 1 मध्यम आकार का
मूंगफली- 1/2 कप
हरी मटर- 1/2 कप
गाजर- 1 छोटा
बारीक कटी हुई हरी मिर्च- 1
1 छोटा चम्मच जीरा
स्वादानुसार सेंधा नमक
हरा धनिया
आवश्यकतानुसार पानी

ऐसे बनाएं पुलाव
सबसे पहले समा चावल को धोकर करीब 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
फिर चावल को पानी से निकाल लें और एक गहरे बर्तन में मूंगफली को सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
इसके बाद कुकर में जीरा भून लें और फिर कटे हुए आलू, गाजर, हरी मटर और हरी मिर्च डालकर कुछ मिनट तक भूनें।
सूखे और भीगे समा चावल को एक बर्तन में डालें और इसको सब्जियों के साथ अच्छे से मिलाएं।
अब इसमें 2 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालें।
फिर अच्छे से चलाते हुए कुकर का ढक्कन बंद कर दें और मीडियम आंच पर दो सीटी आने तक इसे पकने दें।
प्रेशर निकलने के बाद इसके ऊपर से धनिया और मूंगफली डालकर मिक्स करें। 
अब इसको आप आलू के रायते और चटनी के साथ खाएं।

साबूदाना और आलू की हैशब्राउन सामग्री
रात भर भिगोया हुआ साबुदाना- 1 कप
आलू, उबले और कद्दूकस किए हुए- 2 मध्यम आकार के
बारीक कटी हुई हरी मिर्च- 1
जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार सेंधा नमक
आवश्यकतानुसार घी
बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

ऐसे बनाएं हैशब्राउन
सबसे पहले साबुदाना को रात भर के लिए भिगो दें। इससे वह नरम हो जाता है। 
अब इसके पानी को निथारकर अलग कटोरे में रख लें।
फिर इसमें उबला आलू, कटी हुई हरी मिर्च, जीरा, सेंधा नमक और धनिया पत्ती मिलाएं।
इसके इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें फिर 15 मिनट के लिए इसे फ्रिज में रख दें। जिससे कि सारी सामग्री सेट हो जाए।
फ्रिज में इस मिश्रण को निकालकर छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें। फिर इनको चपटी पैटी का आकार दे दें।
अब इसको नॉन स्टिक पैन गर्म करें और फिर इसमें घी डालकर हैशब्राउन रखें और धीमी आंच पर पकाएं।
फिर इसको दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भूनें, जब तक यह कुरकुरा न हो जाए।
इस तरह से बगैर तेल वाले हैशब्राउन बनकर तैयार हो जाएंगे। इनको आप दही या फिर टोमैटो केचप के साथ खा सकते हैं।

पनीर भुर्जी सामग्री
पनीर- 200 ग्राम
टमाटर बारीक कटा हुआ- 1
हरी मिर्च बारीक कटी हुई- 1
जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार सेंधा नमक
बारीक कटा हुआ ताजा धनिया पत्ता

ऐसे बनाएं भुर्जी
भुर्जी बनाने के लिए पनीर को हाथों से मैश कर लें। वहीं पनीर में यदि पानी हो, तो उसको निथार लें।
अब नॉन स्टिक पैन या फिर कड़ाही गर्म करें और फिर इसमें एक छोटा चम्मच घी डालें और जीरा डाल दें।
फिर इसमें हरी मिर्च और टमाटर डालकर अच्छे से पकाएं। 
जब टमाटर पक जाए, तो उसमें मसाले भूनें।
वहीं मसाले के घी छोड़ने पर मैश पनीर को पैन में डालकर अच्छे से चलाएं, ताकि यह मिक्स हो जाए। 
अब 2-3 मिनट तक पकाएं।
आखिर में हरी धनिया से इसको गॉर्निश करें और कुट्टू की पूड़ा या रोटी के साथ खाएं।