सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों को पारितोषिक वितरित..
सोजत। भारतीय संस्कृति में 4 वेद,6 शास्त्र एवं 18 पुराण सहित गीता, रामायण,महा भारत एवं राम चरित मानस जीवन मूल्यों का ज्ञान देते हैं ।
ये शास्त्र संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने की क्षमता रखतें हैं ये उदघार पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा ने स्थानीय राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करुणा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
इस मौके पाली से आए सुनील जोशी ने समय के सदुपयोग एवं भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर प्रकाश डाला इस मौके आलोक विधा मंदिर,राज पब्लिक स्कूल, नाकोड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर एक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलाडिया, गेट,,शारदा उमा वि, तथा गुलाब बाई मेहता उमावि के 18 बच्चों ने भाग लिया ।
जिसकी तीन टीमे बनाई गई इस मौके सुंदर काण्ड से संबंधित प्रश्नों का चार राउंड चला जिसमें ग्रुप सी ने प्रथम, ग्रुप बी ने दिवीतीय तथा ग्रुप ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आलोक विधा मंदिर के हुकम चंद ने सर्वाधिक प्रश्नों के सही उत्तर दिए तथा छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी सुनाया विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गये।
इस अवसर पर सेवा निवृत सीबीईओ ,बसंत लखावत, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह लखावत, चेतन व्यास, रमेश चंद्र गुप्ता,राम किशोर राठौड़, विनोद शर्मा,माधव सिंह सीरवी, जवरीलाल बोराणा,मीठू सिंह ,निकिता पंवार,गायत्री लौहार, कुसुम,सीमा, अमित सिंघवी, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट