प्रकाश गेहलोत बने सोजत तहसील टेन्ट किराया व्यवसायी समिति के अध्यक्ष..
सोजत सिटी.. कल पाली जिला टेन्ट डिलर समिती के तत्वावधान मे सोजत तहसील टेन्ट किराया समिती (रजि.) कि आम मिटींग का आयोजन किया गया।
इस मिटींग मे टेन्ट समिती से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.. मिटींग कल तय समय सवेरे 11 बजे प्रकाश टेन्ट हाउस प्रागंण मे शुरू हुई जिसमे सोजत तहसील से जुडे हुए सभी टेन्ट व्यवसाइयो ने भाग लिए और अपने अपने विचार रखे।
मिटींग मे टेन्ट व्यवसाइयो के हितार्थ चर्चा कि गयी पश्चात तहसील अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कि गयी जिसमे सर्वसम्मति से श्री प्रकाश गेहलोत(घाँची) किशन टेंट हाउस सोजत को तहसील का नया अध्यक्ष घोसित किया गया। प्रकाश गेहलोत ने अध्यक्ष पद सम्भालने के बाद अपने संबोधन मे सभी टेन्ट व्यवसाईयो को धन्यवाद दिया और टेन्ट समिती के हितार्थ आगे भी कार्य जारी रखने का वादा किया।
सभी टेन्ट व्यवसाइयो सहीत पुर्व अध्यक्ष मुकेश टाँक जिला टेन्ट समिती के पधारे हुए पदाधिकारीयो ने प्रकाश गेहलोत का साफा और माला पहना कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
इस मिटीग मे पाली जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी,सचिव जाहिर मकरानी ,कोषाध्यक्ष भेरुसिंह प्रचार प्रसार मंत्री चम्पालाल सहित सोजत तहसील टेंट किराया व्यवसायी के तमाम पदादिकारी एवं सभी टेंट व्यसायी भाई उपस्थिति थे।