रोशनी फाउंडेशन द्वारा एकत्रित राशि विधायका चौहान के हाथो पिडित परिवारो मे वित्रित कि गयी.।

रोशनी फाउंडेशन द्वारा एकत्रित राशि विधायका चौहान के हाथो पिडित परिवारो मे वित्रित कि गयी.।

सोजत सिटी..गणेश विसर्जन के दौरान नाडी दुखांतिका घटना में डुबने से काल कवलित मृतक मुकेश बंजारा, छैलाराम बंजारा, जयकिशन सरगरा की माताओं व साहसिक निर्भीकता का परिचय देने वाले तैराक सोहनलाल बंजारा व उनके पुत्र दिनेश बंजारा को आर्थिक सहायता के चैक सुपुर्द किया।

आज सुबह मृतक युवकों के निवास स्थान नृसिहपुरा पर रोशनी फाउंडेशन सामाजिक सरोकार समुह द्वारा सामुहिक जनसहभागिता आर्थिक सहायता अभियान में इकट्ठी की गयी राशी के चैक पिडित परिवार को सोजत विधायकाजी शोभा जी चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर जी निकुंम, पंचायत समिति उपप्रधान कन्हैयालाल जी ओझा, भामाशाह अनोपसिंह जी लखावत, श्री मरूधर केसरी रूप सुकुन चातुर्मास समिति के प्रतिनिधि समाजसेवी महावीर जी लुकड, समाजसेवी नरपतराज जी सोलंकी के सानिध्य में पिडित परिवार को 51 हजार रुपये के चार चैक व 11 हजार 9 सौ ग्यारह रूपये का चैक श्री रामेश्वर महादेव गौशाला समिति को सुपुर्द कियें गयें।

 चैक वितरण के अवसर पर रोशनी फाउंडेशन के ओमनारायण जी पाराशर, अशोक जी बारठ, अशोक जी खींची, वीरबहादुर जी, व मांगीलाल जी गेहलोत, महेंद्र जी टांक, हिरासिंह जी सांखला ने सोजत विधायकाजी शौभा जी चौहान व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोरजी से मुख्यमंत्री आपदा सहायता राहत कोष से शीघ्रतापूर्वक विसर्जन दुखांतिका निर्धन पिडित परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने व हाल ही में सरकार द्वारा जारी नगरपालिका सफाई भर्ती चतुर्थ कर्मचारी भर्ती में सोहनलाल जी के तैराक पुत्र दिनेश बंजारा को नियमानुसार सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की। जिस पर विधायकाजी व प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रभाव से हरसंभव कोशिश कर ज्यादा से ज्यादा पिडित परिवार को सरकारी स्तर व अन्य स्तर पर आर्थिक व अन्य सहयोग सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

 ज्ञात हो रोशनी फाउंडेशन सामाजिक सरोकार समुह द्वारा गत दिनों गणेश चतुर्दशी विसर्जन के दिन खोखरा नाडी मे विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से तीन युवको मुकेश छैलाराम जयकिशन की मौके पर ही डुबने से मुत्यु हो गयी, जिनकों साहसिक निर्भीक सेवाभावी तैराक सोहनलाल जी व उनके पुत्र दिनेश जी ने बाहर निकाला चुकी उनसें एक मृतक युवक सोहनलाल जी का ही बेटा था उसके उपरांत उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया, पिडित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर दुर्बल होने के चलते सामुहिक जनसहभागिता आर्थिक सहायता सम्बल अभियान सोशलमीडिया व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर चलाया जिसमें क्षेत्र के भामाशाहों, दानवीरों, समाजसेवियों, संस्थाओं द्वारा बढचढकर कर निस्वार्थ भाव मानवीय संवेदना करुणा का परिचय देकर सहयोग किया गया।

 इस मुहिम में 88 दानदाताओं द्वारा 2 लाख 15 हजार 9 सौ ग्यारह रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। विधायकाजी सहित सभी गणमान्य समाजसेवी नागरिकों मोहल्ले वासियों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर पिडित परिवार को ढाढस व हिम्मत बधाई। इस अवसर पर चम्पालाल जी खोरवाल, राकेश जी पंवार, नरपतसिंह जी दैय्या, अजय जी सरगना, धीरज जी नागौरा, गणपतलाल जी सहित अन्य मोहल्लेवासी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधयका शोभा जी चौहान सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने रोशनी फाउंडेशन कि इस उत्कृष्ट पहल और सभी दानदाताओं का आभार जताया ।