समाज के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है : बुधवाली.. जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

समाज के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है : बुधवाली..  जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सोजत। समाज के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, शिक्षा से ही समाज को नई दिशा मिलेगी और समाज प्रगति की ओर आगे बढ़ेगा उक्त उद्गार राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने सोजत रोड में अन्जुमन मुस्लिम मानव सेवा संस्थान के सानिध्य में प्रथम जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय सिंह जी कच्छ्वाह ने की।

इस मौके पर बोर्ड व यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली समाज की दो सौ प्रतिभाओं, नव नियुक्त समाज के राजकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनाब मुफ्ती खालिद मिस्बाही साहब (शेरानीयाबाद, नागौर), जनाब रिडमल खान मेहर (जनरल सैकट्री, मा. मु. ए. सो. जोधपुर), मासिंगाराम जांगिड़ उपखण्ड अधिकारी, सोजत मोहम्मद रफीक तेली, इमरान खान बागवान तहसीलदार, लूणी ने संबोधित किया।

 वहीं अतिथि के रूप में बाबु खां मेहर, सोजत एडवोकेट निसार खान मारवाड़ एडवोकेट शरीन नाजिक जैतारण, सुल्तान खान लाहौरी जनाब जाकिर हुसैन शेख इन्साफ खां सिपाही यासीन छीपा, समाजसेवी हाजी इब्राहीम खां साण्डेराव, हाजी राहत अली ने शिरकत की।

कार्यक्रम का सरस संचालन अमीन गौरी पाली ने किया कार्यक्रम का आगाज तिलावत और नातिया कलाम से किया गया तत्पश्चात अतिथियों का साफा माला और मोमेंटो प्रदान कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद खान पठान अब्दुल गनी ताजक अनवर पठान सदीक मोहम्मद, असलम खरादी, शाहबाज खान, बुन्दू खान, सरफराज खोखर, इमरान खान, साबिर मोहम्मद, असलम ताजक मिस्त्री, डॉ रशीद गौरी, डॉ मुस्तफा शेख, यूसुफ पठान आदि कई समाज बंधु और गणमान्य जन उपस्थित थे।

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही कि विशेष रिपोर्ट