भगवान गोवर्धननाथ जी का अन्नकूट महोत्सव पुरे हर्षोल्लास और भक्तीभाव से मनाया गया..
सोजत सिटी मुख्य बाजार स्थित गोवर्धननाथ जी के अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया मन्दिर मे सुन्दर दीपमाला सजाई गई ।
भगवान का प्रसाद लेने को लेकर श्रद्धालु में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
स्थानीय कलाकारों द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण पूर्व भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें श्रद्धालु भाव विभोर हो गए मंदिर के पुजारी भंवरदास जी ने बताया कि मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमे भगवान को 56 अलग-अलग व्यंजन बनाकर भोग लगाया गया। गोवर्धन पर्वत को भगवान ने 7 दिन तक अपनी अंगुली पर उठाया था इस दौरान भगवान ने भोजन नहीं किया था परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भोजन करवाया जाता है।
इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए गोवर्धननाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया।
अन्नकूट महोत्सव मे जगदीश तिवाड़ी,पित्ती साहब, सुगन सिंह,जीतु नाथ,भरत पालरीया,नकुल कश्यप,राजेश सांखला,ओम पारिख,हनुवंत सिह,यशंवत सोनी,सोहन प्रजापत,संजय गुप्ता,सुनील सेन,विनोद पालरीया,मनिष पारिख,महावीर पारिख,शुभम सोनी,डिगीश पारिख,नमन पारिख,कानदास वैष्णव सहित कई गणमान्य भक्त उपस्थित थे ।
जिन्होंने भगवान गोवर्धननाथ कि पुजा अर्चना कर सुख सृमद्धि की कामना कि एंव अन्नकूट महोत्सव मे भाग लिया।
संवाददाता पुरुषोत्तम पारिख कि रिपोर्ट