भामाशाह ने स्कूलों में कमरा व बरामदा निर्माण की घोषणा की..
सोजत। राजरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हापत, सोजत में हापत निवासी मामाशाह मूलाराम मेघवाल पुत्र विरदाराम ने विद्यालय में एक कमरा मय बरामदा बनाने की घोषणा की है।
विद्यालय में पहले भी एक कमरा भय बरामदा बनाया था तथा आज साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धांगड्वास में भी एक कमरा मय बरामदा बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय में ACBEO मोहम्मद रफीक ने भामाशाह का साफा पहनाकर स्वागत किया तथा सरपंच भंबर लाल कुमावत PEEO जयकरण सिंह, प्रधानाचार्य श्री खीव सिंह, विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद रहे।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट