Teaser Out 14 March
Teaser Out 14 March – बॉलीवुड के बादशाह की बेटी सुहाना खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़ !जल्द ही होने वाली है इन दोनों की बॉलीवुड में एंट्री। इन दोनों की लंबे वक्त से चर्चा चल रही थी। इन दोनों को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हुआ खत्म। क्योंकि जोया अख्तर ने खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और सुहाना खान को लेकर बनाई एक फिल्म – जिसका नाम है ‘The Archie’s’.
आज रिलीज़ हुए इस फिल्म के टीज़र में सुहाना खान (Suhana Khan) और खुशी कपूर अपने बाकी दोस्तों के साथ बचपन के अवतार में खूब उछल कूद मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर में सभी पिकनिक स्पॉट पर नजर आते हैं जो एक दूसरे के साथ खूब हंसी ठिठोली करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तया नंदा भी नजर आ रहे हैं।
शाहरुख की बेटी सुहाना और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के अलावा जोया की फिल्म के टीजर में अगस्ताय नंदा, मिहीर आहुजा, वेदांग रैना, और युवराज मेंदा भी हैं।
Teaser Out 14 March
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़े ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़े