Prabhas 3 Upcoming Films
Prabhas 3 Upcoming Films – प्रभास फिल्म बाहुबली से बड़े स्टार बने. फिल्म सुपर डुपर हिट रही, इसी के साथ वे पैन इंडिया स्टार बने. एक्टर का स्टारडम भी बढ़ा। लेकिन बाहुबली की सक्सेस के बाद राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। फ्लॉप मूवीज देने के बाद भी प्रभास पर मेकर्स 1500 करोड़ रुपए का दांव खेल रहे हैं. प्रभास फुलऑन डिमांड में चल रहे हैं. एक्टर की आने वाले तीन साल में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जो प्रोडक्शन की अलग अलग स्टेज पर है। आईये जाने कौनसी –
१ आदिपुरुष – यह फिल्म 2023 में ही रिलीज होगी । आदिपुरुष इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इसका बजट 450 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है।
२ सालार – इस फिल्म में प्रभास का लुक जबसे रिलीज हुआ है फैंस की बेताबी बढ़ गई है. सालार एक्शन ड्रामा है, जिसे 250 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाने की खबर है।
३ प्रोजेक्ट K – डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है. अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ का है।
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़े ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़े