3 Lemon Remedies
3 Lemon Remedies – ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की बिगड़ी दशा को ठीक करने के कई उपाय बताए गए हैं. इसमें नींबू से जुड़े उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं ,आइये जाने कैसे नीम्बू का इस्तेमाल ज्योतिष उपायो के लिए किया जा सकता है –
१ अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है तो एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि ये उपाय हर कार्य में सफलता दिलाता है।
२ बिजनेस में तरक्की के लिए रविवार के दिन पांच नींबू काटकर अपने कार्यस्थल पर रख दें. इसके साथ ही थोड़ी सी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें. अगले दिन सुबह ये सारी चीजें उठाकर किसी सुनसान जगह पर रख आएं
३ किसी की बुरी नजर लग गई है तो सिर से पैर तक सात बार नींबू वारे और इसके बाद इसके 4 टुकड़े कर दें. अब इस नींबू को किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक आएं। नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है