Bigg Boss 16
Bigg Boss 16 का आने वाला वीकेंड का वार इस बार टीना दत्ता और शालीन भनोट के लिए काफी हंगामेदार होने वाला है। आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता और शालीन भनोट की नेशनल टीवी पर जमकर क्लास लगाने वाले हैं। बीते हफ्ते टीना दत्ता और शालीन भनोट ने दर्शकों और घरवालों को अपने बर्ताव से बुरी तरह कंफ्यूज कर दिया था।
बिग बॉस के मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो वीडियो में इसकी एक झलक दिखाई गई। सलमान खान टीना दत्ता को गुस्से में बताते हैं कि उनके गेम में कोई निरंतरता नहीं है। वो कमजोर पड़ती हैं तो शालीन के पास चली जाती हैं। मजबूत होती हैं तो उसे छोड़कर चली जाती हैं। कभी वो लड़ने लगती है तो कभी छिपकर डांस करती है।
इस पर टीना दत्ता ने सुपरस्टार सलमान खान को ‘सर आप ज्यादा हार्ड मत होइए’ कहकर चुप करवाया यह सुनकर कर सलमान खान दोबारा टीना दत्ता पर भड़क गए और उससे चुप करवा दिया। इतना ही नहीं, आने वाले वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की भी क्लास लगाने वाले हैं।
Bigg Boss 16