6 Beauty Tips
6 Beauty Tips – सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए मार्केट में कई तरह के प्रॉडक्ट आपको मिल जाएंगे।लेकिन ये बॉडी लोशन से लेकर स्किन केयर क्रीम, मॉश्चराइजर आदि के रूप में उपलब्ध हैं। हम आपको कुछ बेसिक चीजें बताने जा रहे हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए आप अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल कर सकते हैं।
1 ग्लिसरीन : Glycerin
सुगंधित चीजों के बाद ग्लिसरीन उपयोग में आने वाली अहम चीज है। यह एक नैचुरल कंपाउंड है, जो वेजिटेबल ऑयल और जानवरों के फैट में पाया जाता है। बहुत से लोगों को इससे एलर्जी की भी शिकायत रहती है। ऐसे में आप इसे गुलाब जल में मिलाकर लगा सकते हैं।
2 नारियल का तेल : Coconut Oil
नारियल का तेल हम केवल किचन में इस्तेमाल ही नहीं करते बल्कि हमारी स्किन के लिए जरूरी है। हमारी त्वचा में प्रदूषण और दूसरी वजहों से हुए नुकसान की भरपाई करता है। और तो और त्वचा को बाहरी इन्फेक्शन से बचाने में भी मदद करता है। यह त्वचा के लिए नैचुरल मॉइश्चराइजर का काम भी करता है और इसे संवेदनशील जगहों जैसे आंखों के नीचे और होठों पर भी लगाया जा सकता है।
इस्तेमाल की विधि :
रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
नारियल तेल की आठ से दस बूंदें अपनी दोनों हथेलियों में लेकर हथेलियों को रगड़ लें।
अब हल्के हाथों से नीचे से ऊपर की तरफ चेहरे की मसाज करें।
तेल पूरा सूख जाये, तो दोबारा से इस प्रक्रिया को दोहराएं।4अगली सुबह नहाने के साथ ही चेहरा भी धो लें।
3 दूध और बादाम : Milk And Almonds
सर्दियों के मौसम में झाई दूर करने के लिए दूध और बादाम को मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। दूध हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकता है। जहाँ एक और दूध, त्वचा को ब्लीच करने में सहायक होता है वहीं दूसरी और बादाम का तेल चेहरे के दाग-धब्बों का उपाय करता है।जो हमारी त्वचा में नमी को बनाए रखता है।
4 पेट्रोलियम जैली : Petroleum Jelly
यह मिनिरल ऑयल और मोम का मिश्रण होता है। जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह त्वचा के लिए मॉइश्चर का काम करता है। न सिर्फ चेहरे बल्कि फटी एड़ियों और फटे होठों के उपचार में भी इसे उपयोग किया जाता है।
5 केले का फेस पैक : Banana Face Pack
केले का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। केले में पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो हमारी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। यह मुंहासों से बचाता है और चेहरे पर जल्दी झुर्रियां भी नहीं पड़ने देता।
इस्तेमाल की विधि :
आधे केले को एक कटोरी में लेकर पेस्ट बना लें।
जब यह एक अच्छे पेस्ट में तब्दील हो जाए, तो इसमें एक चम्मच शहद मिला लें।
अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 से 30 मिनट बाद चेहरा धो लें।
6 कच्चा दूध और शहद : Raw Milk And Honey
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड और एल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है। ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाने में इनका खूब उपयोग होता है। सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए यह बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम भी करता है। वहीं, शहद त्वचा को लंबे वक्त तक नमी प्रदान करता है। यह चेहरे की मृत कोशिकाओं को भी हटाने में मदद करता है।
इस्तेमाल की विधि :
एक चम्मच शहद और दो चम्मच कच्चा दूध लें l
इन दो सामग्रियों को तब तक मिक्स करें, जब तक की क्रीमनुमा पेस्ट तैयार ना हो जाए।
अब रूई की मदद से इसे गोलाकार तरीके से चेहरे पर लगाएं।
15 से 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से मसाज करते हुए धो लें।
अब चेहरे पर कोई मॉइश्चराइजर लगा लें।
6 Beauty Tips