New Year 2023 Remedies
New Year 2023 Remedies – साल 2022 आज खत्म होने वाला है और कल से नया साल शुरू होने वाला है। इस बार साल 2023 की शुरूआत रविवार से हो रही है, जो कि भगवान सूर्यदेव का दिन माना जाता है। सभी चाहते हैं कि उनका आने वाला समय खुशियों से भरा हो और इस साल उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। आईये जाने कुछ ऐसे उपाय जिससे साल भर आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी –
करें ये उपाय New Year 2023 Remedies
1 साल के पहले दिन रविवार को सूर्य से संबंधित राजयोग बनने से इस दिन सूर्यदेव की पूजा करना बहुत ही शुभ होगा । इसलिए 1 जनवरी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं।
2 सूर्य मंत्रों का जाप करते समय लाल चंदन की माला का उपयोग करें। मंत्र कुछ इस प्रकार है –
ॐ हृां मित्राय नम:
ॐ हृीं रवये नम:
ॐ हूं सूर्याय नम:
ॐ ह्रां भानवे नम:
ॐ आदित्याय नमः
3 सूर्य से संबंधित चीज़े जैसे गेहूं, गुड़, लाल कपड़ा, तांबे के बर्तन आदि का दान जरूरतमंदों को करें । इन चीजों के दान करने से साल भर आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
4 सूर्य यंत्र की स्थापना अपने पूजा स्थान पर करें। इन छोटे-छोटे उपायों को करने से वर्ष भर आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
New Year 2023 Remedies