5 Shocking Revelations Of Lung Cancer
5 Shocking Revelations Of Lung Cancer – सिगरेट पीने वालों को ही ज्यादातर लंग कैंसर यानी फेफड़े का कैंसर होता है। यह बात हम सब सुनते आए हैं। लेकिन एक रिसर्च ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। विदेशो में कई तरह के रिसर्च किये गए हैं। मार्च 2012 से नवंबर 2022 के बीच मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार व उनकी टीम ने हॉस्पिटल में आए पेशेंट का डेटा एनालाइज कर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए –
महिला और पुरुष दोनों में लंग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
महिलाओं में होने वाले कैंसर तीसरे नंबर पर और पुरुषों में पहले नंबर पर है।
लंग कैंसर से पीड़ित 30% महिलाएं हैं, जो न खुद सिगरेट पीती हैं, न ही उनके परिवार का कोई मेंबर स्मोकिंग करता है।
80% पेशेंट्स में लंग कैंसर का पता लेट यानी देरी से चलता है। जिसकी वजह से कई बार इलाज संभव नहीं हो पाता है।
20% पेशेंट्स में ही लंग कैंसर का पता अर्ली स्टेज में यानी शुरुआत में ही चल जाता है। जिसकी वजह से इनका इलाज किया जा सकता है।
30% पेशेंट्स जब मेदांता आएं थे तब उन्हें लंग कैंसर की जगह टीबी डायग्नोस हुआ था। लंबे समय तक ये लोग टीबी का इलाज लेते रहे। जबकि वास्तव में इन्हें लंग कैंसर था।
जाहिर-सी बात है स्मोकिंग इसका मेन कारण है। टोबैको यानी तम्बाकू को भी किसी रूप में लेना लंग कैंसर की वजह बन सकता है। 10-20 सालों से बढ़ते प्रदूषण के कारण भी लोगों को भी लंग कैंसर हो रहा है, वे सिगरेट नहीं पीते हैं।
पॉल्यूशन की वजह से कई खतरनाक कण हवा में घुल जाते हैं और सांस लेने के दौरान हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं। इन खतरनाक कणों से फेफड़ों को काफी नुकसान होता है और लंबे समय तक इन तत्वों के संपर्क में रहने से लंग कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। सिगरेट पीने वालों और सिगरेट नहीं पीने वालों, दोनों को बराबर हो रहा है।
5 Shocking Revelations Of Lung Cancer