Sidharth Shukla 42nd Birth Anniversary
Sidharth Shukla 42nd Birth Anniversary – आज बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वे आज वह जिंदा होते हैं तो वह अपना 42 वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे होते।
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के खास अवसर पर उनकी खास दोस्त शहनाज़ गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर याद किया है। शहनाज़ ने उस केक की भी फोटो शेयर की है, जिस पर SID लिखा हुआ है। इसके साथ ही शहनाज़ ने सिद्धार्थ को गले लगाए हुए भी एक फोटो शेयर कर उन्हें खूब याद किया।
बिग बॉस 13 शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल कि जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वे दोनों शो में शामिल होने के बाद सभी के पसंदीदा बन गए थे। उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री और नोक-झोंक को सभी ने खूब पसंद किया था। उन्हें प्रशंसकों ने ‘सिडनाज़’ नाम दिया था लेकिन किसी को पता नहीं था कि उनकी किस्मत में कुछ और ही है। सिद्धार्थ शुक्ला का सितंबर 2021 में निधन हो गया जिसने फैंस को झकझोर कर रख दिया था।
मैं तुमसे फिर से मिलूंगी
शहनाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी। 12 12।’ इन चंद शब्दों में शहनाज ने अपने दिल की बात लिख दी है। शहनाज का ये पोस्ट देख कर लग रहा है कि वो सिद्धार्थ को बहुत मिस कर रही हैं।शहनाज़ का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रियेक्ट कर रहे हैं और उनसे स्ट्रांग रहनने की अपील कर रहे हैं।
लोगों ने की स्ट्रांग रहने की अपील
शहनाज का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे स्ट्रांग रहनने की अपील कर रहे हैं। जहां एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हां। और वो हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं रहे…तुमने हमारे साथ ऐसा क्यों किया?’
Sidharth Shukla 42nd Birth Anniversary
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े