5 Evening Tips
5 Evening Tips – भूल कर भी न करे शाम के वक्त ये काम , ऐसा करने से इंसान को वास्तु दोष घेर लेते हैं। शाम के वक्त ये गलतियां करने से घर की आर्थिक संपन्नता पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र में सूर्यास्त के बाद कौन से काम नहीं करने चाहिए –
1 वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें सूर्यास्त के बाद शाम के समय रुपये-पैसे का लेन-देन नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में लिया हुआ कर्ज का भार भी कभी नहीं उतरता है।
2 माना जाता है की तुलसी के अंदर माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए शाम के वक्त भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट होते हैं। शाम के वक्त तुलसी के पत्ते तोड़ने से रोग और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं इंसान को घेर लेती हैं।
3 चूँकि माँ लक्ष्मी का घर में आगमन का समय शाम का होता है इसलिए शाम के समय घर का मुख्य द्वार थोड़ी देर के लिए खुला रहने देना चाहिए।
4 वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में भूलकर भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। इसका असर इंसान की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. अगर किसी कारणवश आपको घर में झाड़ू लगानी भी पड़े तो इससे समेटा हुआ कचरा घर से बाहर न फेंकें।
5 वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य डूबने के बाद घर में कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर में कंगाली, गरीबी बढ़ने लगती है।
5 Evening Tips