9 Baby Teething Tips
9 Baby Teething Tips – जब दांत आते हैं तो हर बच्चा अलग महसूस करता है। कुछ बच्चों के दांत चार महीने के होने पर निकल आते हैं, तो कुछ के एक साल के होने तक दांत निकलना शुरू होते हैं। तीन महीने से लेकर तीन साल के बच्चे के दांत निकल सकते हैं। दांत आने का पहला संकेत होता है राल निकलना और बेबी का कुछ भी उठाकर मसूड़ों पर मलना।
दांत निकलना बच्चों के लिए काफी दर्दभरा अनुभव होता है। मसूडों में खुजली होना या खून निकलने की वजह से बच्चों को बहुत दिक्कत होती है। बच्चों के दाँत निकलने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइये जाने उनके उपाय –
1 मसूड़ों की मसाज
बच्चों को दर्द से आराम दिलाने के लिए साफ़ कपड़े या फिंगर कैप पहनकर बच्चों के मसूड़े पर दबाते हुए मसाज करे। ऐसा करने से बच्चों को दर्द में आराम मिलता है।
2 फ्रोज़न कपड़ा
बच्चों के जब दाँत निकल रहे हो तो ऐसे में धुला हुआ कोई कपड़ा या रुमाल फ्रीज़र में रखे , कुछ समय के बाद अपनी निगरानी में बच्चे को चबाने के लिए दे दे। ऐसा करने से बच्चों को आराम मिलता है।
3 लकड़ी का खिलौना
वैसे तो बच्चों के दाँत निकलने समय हम उन्हें कई तरह के खिलौने देते है , जिसे हम Teether भी कहते है ,वे बच्चों के लिए नुकसान दायक होते है। ऐसे समय में उन्हें लकड़ी का खिलौना ही देना चाहिए।
4 बिस्कुट आएगा काम
बाजार में कुछ ऐसे बिस्कुट होते है जो बच्चों को दांत निकलने वक़्त दिए जाते है। ये मीठे नहीं होते है पर बच्चों को इनसे आराम मिलता है।
5 दूध की बोतल
दूध की बोतल बचे की दूध की बोतल को उल्टा करके साफ़ फ़्रीज़र में रख दे। कुछ समय के बाद बोतल की निप्पल हार्ड हो जाती , उसे निकाल कर बच्चे को दे दे। उसे अच्छा लगेगा।
6 पानी पिलाना
दांत आने पर बच्चे को अधिक से अधिक तरल पदार्थ यानि पानी देना जरूरी होता है।
7 मालिश करें
अगर आपका बच्चा दांत में दर्द की वजह से बेचैन हो रहा है तो सिर की मालिश से उसे आराम मिल सकता है।
8 नारियल पानी
कई बच्चों को दॉंत निकलने वक़्त लूज़ मोशंस लग जाते है। ऐसे में शरीर में पानी कम हो जाता है इसलिए उन्हें नारियल पानी पिलाये।
9 शहद चटाना
बच्चों को दॉंत निकलने वक़्त शहद चटाना अच्छा होता है।
Disclaimer – बच्चों के दॉंत निकलते समय आप जो भी घरेलू नुस्खे अपनाये , अपनी निगरानी में करे और अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य करे।
9 Baby Teething Tips
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े