12th Month Of The Year
12th Month Of The Year इंसान के गुण और दोषों से उनका स्व्भाव पहचाना जा सकता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार जिन लोगों का जन्म बारहवें महीने यानि दिसंबर में होता है उन लोगों के जीवन पर उन ग्रहों की स्थिति का प्रभाव देखा जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म दिसंबर के महीने में होता है वह भाग्यशाली और ईमानदार तो होते ही हैं।
इसके साथ ही वह महत्वाकांक्षी भी होते हैं। हालांकि, इनका स्वभाव थोड़ा जिद्दी होता है। वे थोड़े रहस्यमय किस्म के भी लग सकते हैं। इसी वजह से कई बार इन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं दिसंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है –
स्वभाव और व्यवहार
दिसंबर में पैदा होने वालों का स्वभाव व्यावहारिक होता है। अपनी बातों से किसी को भी आसानी से अपना दोस्त बना लेते हैं, यानी आमतौर पर यह मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के होते हैं। इसी वजह से इनके पास दोस्तों की कमी नहीं रहती है। ये सबसे मिलजुल कर रहने वाले होते हैं। इनके व्यक्तित्व में एक अजीब आकर्षण होता है, जिससे दूसरे लोग इनकी ओर खींचे चले आते हैं।
ये लोग अपने दोस्तों की संगत में अधिक प्रभावी होते हैं। प्रेम के मामलों में अधिक सक्रिय होते हैं। बौद्धिक रूप से यह काफी कुशल होते हैं। इस महीने में जन्म लेने वाले लोग जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं उनमें गहरी जानकारी रखते हैं।
आत्मविश्वासी
दिसंबर में जन्मे लोगो का शिक्षा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन तो होता ही हैं बल्कि वे हर पहलु पर गंभीरता से सोचते हैं। इनमें गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलता है। दिसंबर में जन्मे लोग अवसर मिलने पर ये खुद को एक अच्छे मुकाम पर खड़ा कर पाते हैं। और सफलता प्राप्त करते हैं।
आर्थिक तरक्की
दिसंबर में जन्मे लोग अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की पाते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बनते है। दिसंबर में जिन लोगों का जन्म हुआ है उनकी खूबी यह भी होती है कि यह पैसों को बहुत ही संभालकर रखते हैं। इस मामले में यह अपनी क्षमता से बढ़कर भी खर्च करते हैं।
स्वास्थ्य
दिसंबर में जन्मे लोग के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव होते रहते हैं। यह बदलते मौसम से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं। सर्दी जुकाम से परेशान रहते हैं। हड्डियों और नसों से संबंधित परेशानियों से भी इनको कष्ट हो सकता है।
12th Month Of The Year
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े