Shani Nakshatra Yog 30 Nov
Shani Nakshatra Yog 30 Nov – आज सूर्य, शुक्र और बुध एक ही राशि में बैठे हुए हैं। इसका मतलब हुआ कि सूर्य, शुक्र और बुध तीनों की अनुराधा नक्षत्र में युति बन रही है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि देव है.इसलिए ज्योतिषो का कहना है कि शनि देव के एकसाथ आने से तीन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं –
1 कर्क राशि (Cancer) June 21 to July 22
ज्योतिषियों के अनुसार कर्क राशि वालों को आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे। उनके रुके या फंसे हुए रुपये वापस मिल सकते हैं। जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने से लाभ मिलेगा। लंबे समय से सरकारी नौकरी की परीक्षा में जुटे जातकों को जल्दी ही शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
2 मकर राशि (Capricorn) December 22 -January 19
मकर राशि- यह समय मकर राशि वालों की किस्मत चमका सकता है। इस राशि के व्यापारियों को दोगुना लाभ मिलने की संभावना है। नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले लोगो को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
3 कुंभ राशि (Aquarius) January 21 to February 19
शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं, इसलिए इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी और व्यापार में जुटे लोगों को मनचाही सफलता और परिणाम हासिल होंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई खुशखबरी जल्दी मिल सकती है।
Shani Nakshatra Yog 30 Nov