5 Mirror Vastu Tips
5 Mirror Vastu Tips-वास्तु शास्त्र में घर की हर वस्तु का महत्व बताया गया है। प्रत्येक वस्तु के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों परिणाम होते हैं। दर्पण उनमें से एक है। वास्तु के अनुसार घर में शीशा कहां और किस दिशा में लगाना चाहिए यह बहुत मायने रखता है। घर में लगा दर्पण आपकी प्रगति में आने वाली बाधाओं को दूर करता है। आइए हम आपको बताते हैं कि आपके घर में शीशा कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं - 1 वास्तु शास्त्र के अनुसार Vastu Tips बाथरूम में दर्पण लगाते समय इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि यह दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से बुरा असर होता है।धन प्राप्ति में रुकावट आती है। बाथरूम में दर्पण केवल पूर्व और उत्तर दिशा की दीवार पर होना चाहिए।इसे भूलकर भी दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए।2 यदि आप कारोबार में तरक्की चाहते है तो घर में लगे शीशों को हमेशा साफ़ रखे।दर्पण हमेशा स्वच्छ, हल्का और बड़े आकार का होना चाहिए।ऐसा दर्पण होने से तरक्की निश्चित है।जीवन में खुशहालीऔर कारोबार में वृद्धि होती है।घर में लगे साफ़ दर्पण होने से आप जल्द ही कर्जे से भी मुक्त हो पाएंगे।
3 अपने घर या फिर प्रतिष्ठान के लिए दर्पण खरीदने जा रहे हों तो इस बात का ध्यान रखे Vastu Tips कि शीशा एकदम साफ़ होना चाहिए ,उसमे चेहरा धुंधला नहीं दिखना चाहिए। ऐसा होने से घर में नकारत्मकता आती है और जीवन में बुरा असर होता है।
4 आपके बैडरूम में लगा शीशा आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।अगर बैडरूम में शीशा कुछ ऐसी जगह पर लगा हो कि उसकी परछाई आपके बिस्तर पर पड़ती है तो वैवाहिक जीवन में बाधाएं खड़ी हो जाती हैं।ऐसा करने से बचना चाहिए।
5 वास्तु के अनुसार Vastu Tips यदि दर्पण में तिजोरी दिखाई दे तो आपके धन और संपदा में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होती है।वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके घर में लगा आईना कहीं से भी टेढ़ा-मेढ़ा या नुकीला या फिर चटका हुआ नहीं होना चाहिए।
![]()
5 Mirror Vastu
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े