Katrina Kaif 28 Nov 2022
Katrina Kaif 28 Nov 2022 :- कटरीना कैफ वैसे तो अपने खूबसूरत स्टाइल सेंस की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ग्लैमरस शार्ट ड्रेस से लेकर एथिनिक वियर में कटरीना कमाल की दिखती हैं। लेकिन विकी कौशल से शादी के बाद कटरीना देसी लुक में जलवे दिखा रही हैं।
एयरपोर्ट पर कंफी जींस और को-आर्ड सेट में नजर आने वाली कटरीना ने इस बार बिल्कुल देसी लुक को चुना है।
जिसमे वो काफी प्यारी दिख रही हैं। वहीं उनका ये पंजाबी कुड़ी वाला लुक फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए काफी दिख रहा है।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कटरीना ने सुर्ख गुलाबी रंग के कुर्ते को चुना था। जिस पर लहरिया प्रिंट बने हैं।
वहीं गुलाबी के साथ ही इस कुर्ते में लाल रंग का शेड भी नजर आ रहा है।
जिसके साथ कुर्ते पर बनीं फ्रंट साइड स्लिट इसे स्टाइलिश बना रही है।
कुर्ते के साथ मैचिंग का शार्ट पलाजो और कंधे पर डला मैचिंग दुपट्टा इस लुक को खास बना रहा है।
जिसे कटरीना कैफ ने पंजाबी सिल्वर जूतियों के साथ मैच किया है।
वहीं बिल्कुल मिनिमम मेकअप में कटरीना बालों में पोनीटेल बनाएं और ब्लैक शेड्स के साथ काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
बता दें कि कटरीना कैफ की पिछले दिनों फिल्म फोनभूत रिलीज हुई थी।
जिसके प्रमोशन में हर बार उनका स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देखने को मिल रहा था।
कटरीना कैफ का स्टाइल सेंस कमाल का है। छोटे कपड़ों को पहन जहां वो ग्लैमर का तड़का लगाते दिखती हैं।
तो वहीं साड़ी में उनका बिल्कुल देसी लुक दिखाई देता है। कटरीना साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करके भी खूबसूरत नजर आती हैं।
गुलाबी रंग की साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल कॉलर वाले ब्लाउज पहनकर कटरीना कमाल की नजर आ रही थीं।
जिसे उन्होंने जूतों के साथ पेयर किया था। तस्वीर में साड़ी संग जूते फ्लांट करते कटरीना कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं।
कटरीना कैफ का ये स्टनिंग कुर्ता डिजाइन अनीता डोंगरे के कलेक्शन से लिया गया है। जिसकी कीमत है 29,900 रुपये।
जिसे हर लड़की के लिए खरीद पाना आसान नही है।