Lalu Prasad In Singapore 25 Nov
Lalu Prasad In Singapore 25 Nov जल्द ही 29-30 नवंबर को लालू प्रसाद का ऑपरेशन हो सकता है। वे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज सिंगापुर रवाना होंगे। उनकी दूसरी बेटी रोहिणी उन्हें किडनी डोनेट करेगी। लालू प्रसाद के ऑपरेशन के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी सिंगापुर जा रही हैं।
पिछले महीने की नौ और दस तारीख को राजधानी दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी की 12वीं बार कमान संभालने के बाद लालू किडनी प्रत्यारोपण की संभावनाओं को तलाशने के लिए 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे।
किडनी डोनेट करने पर रोहिणी ने कहा कि मेरा मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। लालू के सिंगापुर पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने उनकी और उनकी बेटी रोहिणी की भी जांच हुई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने रोहिणी को किडनी डोनेट करने की इजाजत दे दी है।
लालू यादव की दूसरी बेटी ने पिता को किडनी डोनेट करने की बात कन्फर्म करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा-मां- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं.जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे लिए सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं, तो मेरा परम सौभाग्य होगा। आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए।
Lalu Prasad In Singapore 25 Nov