MCD Election
MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी (bjp) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का एक और वीडियो जारी किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ नेता उगाही करने में व्यस्त हैं. ‘आप’ गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज पर भी उगाही करने का आरोप लगाया गया है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ये भ्रष्टाचार की कहानी वार्ड नंबर 54, रोहिणी डी की है. रोहिणी एक विधानसभा है, हमारी बहन बिंदू जी बैठी हुई हैं. पहले कांग्रेस में थीं, बड़ी दिग्गज नेता थीं कांग्रेस की. कांग्रेस से ये लगभग पौने दो साल हुए, ये आम आदमी पार्टी में आईं और उन्होंने बड़ी मेहनत से वहां काम किया यह आशा करते हुए कि 54 डी सीट से उन्हें टिकट मिलेगा क्योंकि उन्हें बताया गया था आम आदमी पार्टी की ओर से तो वह लगी रहीं. बाद में इन्हें मालूम हुआ कि असली खेल अंदर क्या हो रहा है. सबकुछ मोटा माल का लेना-देना है. इन्होंने अरविंद केजरीवाल जी की सलाह को अक्षरश: माना.”
प्रेस वार्ता में पात्रा ने अपनी बात जारी रखी, ”अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था डिवाइस लेकर जाना, मोबाइल का प्रयोग करना और कहीं भी करप्शन हो रहा है तो छोड़ना मत. बिंदू बहन ने बिल्कुल अरविंद केजरीवाल जी की बातों को मानते हुए इस प्रकार का जाल बिछाया, जिसमें अरविंद केजरीवाल के एक से बढ़कर एक दिग्गज, उनका स्टिंग हो गया और वो सब उस जाल में फंस गए.’
संबित पात्रा ने कहा, ”पूरे दिल्ली में जो कलेक्शन का काम है, ये पठानिया जी के पास है. हमारी बहन बिंदू जी पहले मिलती हैं दिनेश श्रॉफ और पुनीत गोयल से, दोनों से बात होती है- मेरे टिकट का क्या करना है, क्या आदेश है? ये कहते हैं कि आप पूरा दे दीजिए. बिंदू जी कहती हैं कि पहले मैं टोकन दे देती हूं 21 लाख का, बाद में 40 लाख दूंगी, उसके बाद फिर 21 लाख दूंगी, कुलमिलाकर लगभग 80 लाख रुपये दिया जाएगा.”