Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने काम के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ होती है।
वो अपने हर पल की जानकारी फैंस के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच अब एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बिग बी के घर के एक खास सदस्य का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
बिग बी के इस करीबी का हुआ निधन
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बुधवार देर रात बिग बी का लाडला कुत्ता अचानक गुजर गया। इससे अमिताभ पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अमिताभ बच्चन का दिल तब से टूटा हुआ है जब से उनकी प्यारी ने उन्हें अवाक छोड़ कर दुनिया छोड़ दी है।
ऐसे में अपने एक करीबी के गुजर जाने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है।अपने इस प्यारे बेजुबान के दुनिया से चले जाने से अमिताभ बच्चन बहुत दुःखी है।अपने बेजुबान दोस्त के इस दुनिया से चले जाने से अमिताभ बच्चन को गहरा दुख पहुँचा है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण ॥ फिर ये बड़े होते हैं ॥ और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने रोने वाली इमोजी भी बनाई है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। साथ ही इस खबर पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं।
अपने बेजुबान दोस्त के इस दुनिया से चले जाने से अमिताभ बच्चन को गहरा दुख पहुँचा है। इस कैप्शन के अलावा अमिताभ बच्चन ने रोने वाली ईमोजी भी एड की है। इस पोस्ट ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि बिग बी अपने पालतू कुत्ते की मौत से शोक में डूबे हुए हैं। ऐसा आखिर हो क्यों न क्योंकि जानवर और इंसानों के बीच का नाता ऐसा होता है कि जो बिना बोले और कुछ कहे जीवन में अपनी खास जगह बना लेता है।
Amitabh Bachchan