5 Thrusday Remedies
5 Thrusday Remedies – गुरुवार का दिन बृहस्पति देव, भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। अगर गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है। सारे कार्य सफल होते हैं। वहीं गुरु कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है। अगर आपके जीवन में पैसों की तंगी की स्थिति बनी हुई है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी – आईये जाने क्या :-
1 गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए। तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
2 गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे पैसे से जुड़ी दिक्कते दूर होती है।
3 गुरुवार के दिन किसी को उधार देने या लेने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं , ऐसा करने से बचे।
4 इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए ,भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें।
5 पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए इससे दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा ।
5 Thrusday Remedies