Medical Test 2 Nov 2022
Medical Test 2 Nov 2022 :- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ .अरुण जोशी बताते हैं कि कई बच्चे अपनी मानसिक परेशानियों को छुपाते हैं, जिसका पता धीरे-धीरे करके कॉलेज प्रशासन को चलता है.
इससे पढ़ाई और आगे चलकर करियर पर भी असर पड़ता है.
ऐसे में स्टूडेंट्स की मानसिक परेशानियों के बारे में पहले से जानना अच्छी पहल है.
मेडिकल कॉलेज में छात्रों के एडमिशन के समय मानसिक परेशानी से जूझ रहे छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि छात्रों में यह दिक्कत आती है.
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा बताई गई परेशानियों को दूर करने का प्रयास कॉलेज प्रशासन करेगा ताकि मानसिक तौर पर परेशान बच्चों को उस परेशानी से बाहर निकाला जा सके.
कुछ छात्र-छात्राएं तो पहले ही इन चीजों से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराते हैं लेकिन कुछ इसे छुपा लेते हैं.
ऐसे में पढ़ाई और क्लास दोनों ही प्रभावित होते हैं.
इन चीजों से पढ़ाई के बाद जब डॉक्टर हॉस्पिटल का रुख करेंगे तो उनमें भी बेहतर उपचार करने का पेशेंस बना रहेगा.