Happy Birthday SRK 2nd Nov
Happy Birthday SRK 2nd Nov – शाहरुख़ खान ने टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक लंबा सफर तय किया है। किंग खान की एक्टिंग और उनके Signature Pose की दुनिया कायल है। असल में आज सिग्नेचर स्टेप शाहरुख़ खान की पहचान बन चुका है। वो उन्हें सरोज खान ने सिखाया था।
शायद ही कोई होगा जिसने शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टेप पर तस्वीर ना खिंचाई हो। पर किंग खान को इस स्टेप का आइडिया आया कहां से , आज बादशाह के बर्थडे पर इस पोज की कहानी भी जान लेते हैं।
किससे मिला सिग्नेचर पोज का आइडिया ?
बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र भी किया था। सरोज खान ने बताया कि बाज़ीगार की शूटिंग के दौरान उन्हें ये आईडिया आया था। बाज़ीगर की शूटिंग के दौरान मॉरिशस में सरोज खान ने एक सीन के वक्त SRK को सामने से चलकर आने के लिये कहा।
शूटिंग में शाहरुख़ खान बिल्कुल वैसा करते गये, जैसे कि सरोज खान ने कहा था। इसके बाद उनका बाहें फैलाना हर किसी को खूब पसंद आया। बाद में यही स्टेप उनकी पहचान बन गया।
Happy Birthday SRK 2nd Nov