America Hiring 3 Nov 2022
America Hiring 3 Nov 2022 :- अमेरिका में हायरिंग की रफ्तार सुधर रही है और बेरोजगारी दर में गिरावट आ रही है. बेरोजगारी दर 3.5 फीसदी तक गिर गई है और कर्मचारियों की औसत प्रति घंटा आय में मजबूत बढ़ोतरी हुई है.
फोर्बेस की हायरिंग रिपोर्ट्स में जॉब ओपनिंग्स और लबोर टर्नओवर सर्वे JOLTS के सर्वे के मुताबिक अमेरिका में कुल 10.72 नौकरियां उपलब्ध हैं.
इसमें कहा गया कि सितम्बर २०२२ के अंतिम दिन तक का ये अंक सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के अलग-अलग सेक्टर्स में 4,37,000 रोजगारों का इजाफा हुआ है.
महंगाई का जोखिम कम करने के लिए अमेरिका फ़ेडरल रिज़र्व द्वारा लगातार ब्याज दरों में बढ़ती के बीच यह राहत भरी खबर है.
JOLTS इकॉनमी और जॉब मार्किट का एक गेज प्रदान करता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओर जहां बीते महीने नौकरियों के मौकों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं नौकरी छोड़ने वाले श्रमिक का प्रतिशत भी उछला है.
यह 2.7 फीसदी रहा है.
हॉस्पिटैलिटी और फ़ूड सर्विसेज जैसे बार, रेस्टोरेंट और होटल में नई नौकरियों में सबसे ज्यादा उचाई देखी गई है.
US फ़ेडरल रिज़र्व के कड़े कदमों के बावजूद देस में job openings का ये आंक देखकर कहा जा सकता है, कि अमेरिका जॉब मार्किट अभी भी मज़बूत बना हुआ है.
हर बेरोजगार व्यक्ति के लिए 1.9 जॉब्स उपलब्ध होना अच्छी खबर है.