6 Friday Remedies
6 Friday Remedies – धन की प्राप्ति के लिए अक्सर हम लोग मां लक्ष्मीजी की पूजा करते है लेकिन कुबेर और शुक्रवार के विशेष उपायो से भी धन लाभ होता है। आइये जाने कौन से है वो चमत्कारी उपाय जिससे धन लाभ होता है –
१ शुक्रवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई और पानी रख दें. इसके बाद वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें.ऐसा करने से नौकरी में उन्नति की प्राप्ति होती है।
२ शुक्रवार के दिन नीम की एक लकड़ी घर ले आएं. उसे पानी से धोकर साफ कर लें. इसके बाद शीशे के बर्तन में नमक मिला पानी में रख दें. कर्ज से जुड़ी समस्या समाप्त होने की संभावना है
३ शुक्रवार को लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. इस दिन बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करे। ऐसा करने से आपको आपकी विरासत का हिस्सा प्राप्त हो सकता है
४ शुक्रवार के दिन गरीबों में मिठाई और कपड़े बांटें। इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
५ शुक्रवार के दिन गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें। उसी इत्र को नित्य प्रातः प्रयोग कर काम पर जाएं। ऐसा करने से कारोबार से जुड़ी समस्याओं अवश्य दूर होगी।
6 Friday Remedies