Ram Setu Collection Day 1
Ram Setu Collection Day 1 – अक्षय कुमार की Most Awaited film ‘Ram Setu’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। लगातार फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रही। Cape Of Good Films, Abundanita Entertainment, prime video और Leica Productions के बैनर में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Jacqueline Fernandez, Nushrat Bharucha, Satyadev Kancharana, Nassar और Pravesh Rana की महत्वपूर्ण भूमिका है।
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म का पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। राम सेतु अक्षय की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
कहा जा रहा है कि आने वाले छुट्टी के दिनों में फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राम सेतु को काफी अच्छे व्यू मिल रहे हैं। फैंस इस फिल्म के अक्षय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मान रहे हैं।
ओपनिंग डे की कमाई के मामले में अक्षय ने अपनी ही दो फिल्मों बच्चन पांडे-सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार के लिए लंबे समय बाद राहत की खबर आई है। लगातार फ्लॉप होने के बाद उनकी फिल्म राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है।
पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गदर मचाया और 15 करोड़ आंकड़ा छू लिया। इतना ही नहीं राम सेतु ने पहले दिन की कमाई के मामले में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बच्चन पांडे ने पहले दिन जहां 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं सम्राट पृथ्वीराज 10 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। हालांकि, बच्चन पांडे-सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। अब देखना होगा कि राम सेतु क्या कमाल कर पाती है।
अक्षय कुमार की फिल्मों को हुआ करोड़ों का नुकसान
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा साबित नहीं हुआ। अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक झटके ही मिले। मार्च में बच्चन पांडे फ्लॉप साबित हुई। 180 करोड़ के बजट में ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। वहीं, जून में आई सम्राट पृथ्वीराज से सबको बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। 300 करोड़ के बजट की फिल्म के फ्लॉप होने का ठिकरा भी मेकर्स ने अक्षय के सिर ही फोड़ा।
इसके लो बजट की फिल्म रक्षा बंधन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। घिसी पिटी कहानी पर फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म कटपुतली को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म के राइट्स से मेकर्स 125 करोड़ रुपए का कमाई की थी।
Ram Setu Collection Day 1