Ind Vs Australia T20
Ind Vs Australia T20 – आज यानि सोमवार को टीमों को वार्मअप करने के लिए भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ । Team India फिलहाल T20 में दुनिया की No 1 टीम है। वहीं, Australia Defending Champion है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 Over में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 Over में 180 पर सिमट गई। भारत ने छह रन से मैच जीता।
KL Rahul ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। जवाब में लास्ट Overs में भारत की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदलौत ऑस्ट्रेलिया टीम 20 Over में 180 रन पर आल आउट हो गई।
आखिरी पांच Over में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की जरूरत थी। तब उसके आठ विकेट बचे थे। Finch aur Maxwell बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 16 Over में सिर्फ चार रन दिए और एक विकेट लिया। 17 Over में आश्विन ने 10 रन दिए। 18 Over में अर्शदीप गेंदबाजी के लिए आए और 13 रन दिए। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए 19 परेशानी का सबब रही है।
हालांकि, इस मैच में हर्षल पटेल 19वां Over लेकर आए और सिर्फ पांच रन खर्च किए। इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। हर्षल ने पहले फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिर इस ओवर में विराट कोहली के डायरेक्ट हिट पर टीम डेविड रन आउट हुए। 20 Over में मुहम्मद शमी पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें 11 रन बचाने थे।
इस तरह ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा और भारत को जीत हासिल हुई।
Ind Vs Australia T20