Ahoi Ashtami 2022
Ahoi Ashtami 2022 – दीपावली से आठ दिन पहले और करवा चौथ के चार दिन बाद, क्रमशः अहोई अष्टमी व्रत के दिनों के रूप में मनाया जाता है। संतान के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं। करवा चौथ की तरह ही यह व्रत बिना पानी के किया जाता है और आकाश में तारों को देखकर ही खोला जाता है।
वैसे तो यह व्रत देवी अहोई को समर्पित है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार अहोई अष्टमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है और परिवार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर को रखा जाएगा। ए व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग के कारण अहोई अष्टमी का महत्व और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं अहोई अष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए –
अहोई अष्टमी 2022 तिथि
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – 17 अक्टूबर 2022, सोमवार, प्रातः 09:29 बजे से
अष्टमी तिथि समाप्त – 18 अक्टूबर 2022, मंगलवार प्रातः 11:57 बजे तक
अहोई अष्टमी के दिन न करे ये काम
1 खुदाई करने से बचें
अहोई अष्टमी के दिन महिलाओं को मिट्टी से जुड़े कार्य और खुरपी का का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। पौराणिक कथा के अनुसार, मिट्टी की खुदाई के वक्त एक साहूकारनी से सेई के बच्चे की मौत हो गई थी और इसके बाद उसका पूरा परिवार उजड़ गया था। अहोई माता और सेई की पूजा करने के बाद ही उसे संतान की प्राप्ति हुई थी। तभी से ये व्रत रखने की परंपरा चली आ रही है।
2 काले रंग के कपड़े
अहोई अष्टमी के दिन व्रत रखने वाली औरतों को काले, नीले या डार्क कलर के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।अहोई अष्टमी की पूजा करने से पहले भगवान गणेश का नाम अवश्य ले। अहोई पर तारों की छांव में अर्घ्य देने के लिए कांसे के लोटे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
3 करवे का इस्तेमाल
अहोई अष्टमी के व्रत में करवा चौथ पर इस्तेमाल होने वाला करवा ही होना चाहिए। इसके अलावा पूजा की सामग्री नई होनी चाहिए और पूजा में मुरझाए फूल या इस्तेमाल हुई फल-मिठाई नहीं होनी चाहिए।
4 तामसिक भोजन
अहोई अष्टमी के व्रत में खान-पान का विशेष ध्यान रखें। व्रत रखने वाली महिलाएं निर्जला उपवास करें और घर के अन्य सदस्यों भी हो सके तो प्याज या लहुसन वाला खाना न बनाएं और इस दिन सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
5 नुकीली या धारदार चीजें
अहोई अष्टमी के व्रत में धारदार या नुकीली चीजों जैसे चाकू, छुरी, कैंची का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। व्रत में इनका इस्तेमाल अशुभ समझा जाता है।
Ahoi Ashtami 2022
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि NEWS28 किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।