Arrest Virat Kohli 15 Oct
Arrest Virat Kohli 15 Oct – भारतीय क्रिकेटरों के एक से बढ़कर एक फैंस देखने को मिल जाते हैं, और दीवानगी की हद तक चाहते हैं. खिलाड़ियों के लिए दीवानगी तो ठीक, लेकिन मामला जब एक खिलाड़ी के फैन का दूसरे खिलाड़ी के फैन की जान लेने तक पहुंच जाए तो बात गंभीर हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में सामने आई है जिसमें विराट कोहली और आरसीबी के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की जान ले ली
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में दो दोस्तों रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर क्रिकेटर है इसे लेकर भिड़ गए. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई है कि एक – दूसरे पर हमला कर दिया और जिसमे रोहित के फैन की मौत हो गई.
जब कोहली के फैन धर्मराज और रोहित के फैन विग्नेश शराब पीने के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. बताया जा रहा रहा है कि धर्मराज और विग्नेश को आरसीबी और मुंबई के हर आईपीएल मैच के बाद एक पार्टी करने की आदत थी.
क्योंकि धर्मराज को बोलने में हकलाहट होती थी, तो विग्नेश उसका मज़ाक उड़ाया था. उस दिन भी विग्नेश ने कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया तो धर्मराज से ये सहन नहीं हुआ और उसने विग्नेश पर बैट से हमला कर दिया जिसमें उसकी जान चली गई
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, ट्विटर पर तो #arrestkohli भी ट्रेंड कर रहा है. लेकिन देखा जाए तो लोगों को ये समझना चाहिए कि इसमें ना तो विराट कोहली का दोष है और ना ही रोहित शर्मा का. ऐसे में क्रिकेटर के लिए इस तरह की बातें ट्रेंड करना वाकई हैरान कर रहा है
Arrest Virat Kohli 15 Oct
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े