Valentines Day 2022
Valentines Day 2022 :- वैलेंटाइन दिवस एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में, ये एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर करते हैं।
Hina Khan के लिए है डबल सेलिब्रेशन
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का इस दिन जन्मदिन भी है। इस वजह से ये उनके लिए डबल सेलिब्रेशन है।
प्रेग्नेंट Debina Bonnerjee पर Gurmeet Choudhary ने लुटाया प्यार
टीवी का जाना माना पावर कपल गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी देबिना बनर्जी से किया प्यार का इज़हार और शेयर की कुछ मनमोहक तस्वीरें।
Mouni Roy ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
टीवी की बेहतरीन अदाकारा मौनी रॉय शादी के बाद पहला वैलेंटाइन पति सूरज नंबियार के साथ मना रही है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर की शेयर
Gauahar Khan-Zaid Darbar भी वैलेंटाइन्स डे पर हुए रोमांटिक
टीवी स्टार गौहर खान और जैद दरबार भी वैलेंटाइन्स डे पर बेहद रोमांटिक अंदाज में प्यार का स्पेशल डे मनाते दिखे।
Neha Kakkar को आधी रात दिया रोहनप्रीत ने सरप्राइज
बॉलीवुड सिंगर और टीवी रियलिटी शोज की होस्ट नेहा कक्कड़ को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने बेहद प्यारा सरप्राइज दिया और रात में ही चॉकलेट्स, केक और लाल गुलाबों का तोहफा दिया।
Valentines Day 2022