(Happy Promise Day 2022)प्रॉमिस डे, जो वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन होता है, एक ऐसा दिन होता है जब जोड़े अटूट होते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। प्रॉमिस डे नए संकल्पों को बनाने और अतीत में टूटे हुए लोगों को नवीनीकृत करने का एक अवसर है। प्रॉमिस डे पर प्यार में डूबे लोग एक दूसरे से वादा करते हैं कि वे हमेशा साथ रहेंगे।
यह वेलेंटाइन डे से तीन दिन पहले यानी 11 फरवरी को पड़ता है।
प्रॉमिस डे Happy Promise Day 2022प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, विशेष रूप से दीर्घकालिक संबंधों में, क्योंकि यह आपके साथी द्वारा किए गए वादों को निभाने में आपकी ईमानदारी को प्रदर्शित करता है।Happy Promise Day 2022:- सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा... वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा होगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे इस कदर तुम्हे की,
एक पल भी तुम्हे कमी न महसूस होगी हमारी...
लम्हें ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज जैसी बात हो न हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल से,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात होना हो...
न जाने क्यों आपकी यादाति है,
होठों पर आपकी ही बात आती है,
बैठें है जब भी दो पल अकेले में,
याद बस पहली मुलाकात आती है... न हम तुम्हे खोना चाहते है,
न तेरी याद में रोना चाहते है,
ज्यादा कुछ नहीं मांगते तुमसे,
बस साड़ी उम्र के लिए तुम्हारे होना चाहते है... एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे,
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर चाहे उम्र भर का इंतजार दे दे... तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
मै जिंदगी गिरवी रख सकता हूँ,
तू कीमत बता मुस्कुराने की...
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है मनाने के लिए,
रिश्तों को निभाना, मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए निभाने के लिए... मेरी ये कोशिश रहेगी सदा,
तुम्हारे जीवन में कोई कमी न रहे,
हरदम होठों पर मुस्कान सजी रहे,
मेरे कारण तुम्हारी आँखों में नमी न रहे...
वादा है तुझे दिल से जुडा होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान इतनी प्यारी है की,
हम मर भी जाएँ तुझे रोने नहीं देंगे... दिल न दुखायेंगे कभी छोड़ के न जायेंगे,
तेरे ग़म में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुरायेंगे,
हर छेज से बढ़कर सिर्फ तुझको ही चाहेंगे... मोहब्बत में मै खुद को भूल जाऊंगा,
तेरी शोहबत में दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आज़माना हमें अपनी महफ़िल में,
तेरी खातिर दुनिया-ए-महफ़िल बुल जाऊंगा... पल पल साथ निभाएंगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे,
वादा है ग़म को तेरे पास आने न देंगे,
साड़ी साड़ी खुशियां तुझपर लुटाएंगे...कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है...
यूँ जो तुम वाडे निभाए जा रहे हो,
गैरों को अपना बनाये जा रहे हो,
कभी ख़ुशी भी मिलती है या फिर,
सिर्फ खुद को भी ग़म में डुबाये जा रहे हो... प्यार कम या ज्यादा नहीं है,
साथ रहने का कोई वादा नहीं है,
क़ुरबत में बिताएं कुछ वक़्त अकेले,
उम्मीदें काम है कुछ ज्यादा नहीं है... बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह की जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां घूमते हो...
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपर लुटाएंगे हम,
तेरे साथ तेरी परछाईं बनकर रहेंगे,
आखिरी सांस तक साथ निभाएंगे हम... वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी की तुझे न सतायेंगे,
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत ले के आएंगे...
इन वफादारी के वादों को इलाही क्या हुआ,
वो वफ़ाएं करने वाले बेवफा क्यों हो गए...
Happy Promise Day 2022Happy Promise Day 2022