Happy Teddy Day 2022:- टेडी डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक है, जब आप अपने प्रेमी को अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक टेडी बियर देते हैं। अपने साथी को टेडी देना इस बात का प्रतीक है कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आप उन्हें टेडीज़ के अलावा, उनके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड भी दे सकते हैं।
Happy Teddy Day 2022:-
यादों का यह करवा हमेशा रहेगा,
दूर हो कर भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीं रखना अँखियों में न्तेज़ार वही रहेगा...
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न दो अपना बना के,
कल लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर न कहना की चले गए दिल में यादें बसा के...
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते जाते है,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते ही,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है...
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे टेडी बियर माँगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है...
टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे है हम तनहा कबसे,
उनको हमरी याद तो दिलाओ...
उसने ख्वाहिश की रोने की,
और बरसात आ गयी,
हमारी तमन्ना थी उसे मनाने की,
और मुकम्मल की रात आ गयी...
तू है नीले बादल जैसी,
जो मेरी प्यास बुझा दे,
तू धड़कन है मेरे दिल की,
तुम बिन हम जी न पाएं...
तेरा साथ है टेडी जैसे,
तन्हाई मुझे छू न पाए,
तू है खामोश किताब सी,
जिसपर हम हर सच लिखते जाएँ...
तू मेरी धड़कन मेरा ऐतबार है,
मेरी ख्वाहिशें मेरा इंतजार है,
मेरा वजूद सिर्फ तेरा तलबगार है,
तू ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है...
टेडी डे का मौका है,
फिर आपने खुदको क्यों रोका है,
जाओ और दे आओ टेडी अपने यार को,
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है...
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा न ऐसा मौका दूसरी बार,
अपने प्यार का करो इजहार,
प्यारा टेडी है न यार...
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर इतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे...
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिंदगी का अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं,
तेरी रूह से रूह तक का मेरा...
मन की तुम जीते हो जमाने के लिए,
एक बार जी के देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात है आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए...
इस दिन में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती...
जलने दो ज़माने को चलो एक साथ चलते है,
नयी दुनिया बसने को चलो एक साथ चलते है,
हमें जीवम का हर लम्हा तुम्हारे नाम करना है,
यही वादा निभाने चलो एक साथ चलते है...
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
कबूल आज दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त-ए-जीस्त में,
दो पल मुझे भी अपने साथ हो जाने दो...
मेरा हर पल आज खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया अब ग़म नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है...
दिल के कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल अक्सर यही पूछता है हमसे,
क्या उन्हें भी इस कदर हमारी याद आती है...
बिना प्यार के तकरार नहीं होती,
हर हाथ मिलाने वाला यार नहीं होता,
यह तो दिल से दिल मिलाने की बात है,
वार्ना साथ फेरों में भी प्यार नहीं होता...
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़ेब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करेऔर इंस्टाग्राम पर जुड़ेHappy Teddy Day 2022Happy Teddy Day 2022Happy Teddy Day 2022