Happy Propose Day Quotes 2022
प्यार और रोमांस का महीना फरवरी उम्मीद और वादे से भरा है। यह केवल प्रियजनों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय का अनुमान लगाने के बारे में नहीं है; यह सही तारीख की व्यवस्था करने, अपने महत्वपूर्ण दूसरे को प्रश्न पूछने या अपने सबसे करीबी दोस्तों को अपनी भावनाओं को संप्रेषित करने का भी आदर्श समय है। वैलेंटाइन वीक भारत में 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है, और इसे अनगिनत उपहारों, समारोहों और स्नेह से चिह्नित किया जाता है। वेलेंटाइन डे, जो संत वेलेंटाइन का सम्मान करता है, वर्षों से स्नेह के भव्य प्रदर्शनों से जुड़ा हुआ है। Happy Propose Day Quotes 2022:-
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहाँ जायेगा मै वहां – वहां जाउंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेर में,
लेकिन मै अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी…
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी तह,
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठा…
इस दिल को अगर तेरा एकसाह नहीं होता,
तो दूर भी रह कर भी इस कदर पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ ख़ास नहीं होता…
तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है जिंदगी में ख़ुशी इतनी,
तेरे एहसास से भी प्यार है…
नज़रें मिले तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है,
चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
हक़दार हो जाता है…
दिल करता है जिंदगी दूँ,
जिंदगी में साड़ी खुशियां तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसें भी तुझे दे दूँ…
तुम्हारी साँसों में इस कदर समां जायेंगे,
न चाहते हुए भी आदत बन जायेंगे,
तुम कहते हो प्यार नहीं है हमें,
देख लेना कब्र में भी हमसफ़र बन जायेंगे…
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है…
अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी,
अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी,
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे,
पर हमें उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी…
कशिश भी है और खुमार भी है,
तेरे मेरे दरमियान दोस्ती भी है और प्यार भी है,
कितनी ख़ूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती भी है और दोस्ती से प्यार भी है…
आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका ये दोस्त अकेला रह जायेगा…
बहुत प्यारी है आवाज तुम्हारी,
बना दो इसे किस्मत हमारी,
मैं जिंदगी में और क्या चाहूँ,
अगर मिल जाये हमें दोस्ती तुम्हारी…
तेरे साथ रहते रहते चाहत गयी,
तुझसे बात करते करते हमें तेरी आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिलें तुमसे तो बेचैनी भी होती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें न जाने कब मोहब्बत सी हो गयी…
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों समझते इस ख़ामोशी को,
क्या ख़ामोशी को जिबान देना जरुरी है…
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोयब्बत इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे मैंने तुम्हें,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने क दिल चाहता है…
रब से आपकी ख़ुशी मांगते है,
दुआओं मर सिर्फ आपकी हसीं है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है…
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी सौगात चाहिए,
मुझे आखिरी वक़्त तक बस तेरा साथ चाहिए…
सीने में जो डाब गएँ,
वो जज़्बात क्या कहें,
खुद ही समझ लीजिये,
अब हर बात क्या कहें…
अपनी जिंदगी का एक ही उसूल है,
दोस्ती की खातिर हमें काटें क़ुबूल है,
हंस के चालू दूँ मै कांच पर,
अगर दोस्त कहे मेरे बिछाये हुए फूल हैं…
मैंने दुआओं में तुझे माँगा,
बड़ी वफाओं से तुझे माँगा,
खुदा के दरबार गया,
खुद की ख़ुशी में हर वजह तुझे माँगा…
Happy Propose Day Quotes 2022Happy Propose Day Quotes 2022Happy Propose Day Quotes 2022