CBSE Results 2022: CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021-22 टर्म 1 के रिजल्ट आज यानी 15 जनवरी को घोषित होने की संभावना थी लेकिन अब इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है, रिजल्ट अगले हफ्ते में जारी हो सकते है. रिपोर्ट के अनुसार CBSE टर्म 1 के result को तैयार करने में अभी कुछ समय बाकी है इसलिए CBSE 10th,12th Results 2022 अगले सप्ताह तक CBSE की website पर जारी हो सकते है.
देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते कार्यालयों को बंद किया जा रहा, इसके अलावा 50% क्षमता के साथ काम करे कार्यालयों में भी काम समय से पूरे नहीं हो पा रहे है यही कारण है कि CBSE को भी result तैयार करने में समस्या हो सकती है, शायद यही कारण है कि result को अगले हफ्ते 22 जनवरी को घोषित किया जा सकता है.
आपको बता दें कि किसी भी स्टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्येक सब्जेक्ट में प्राप्त नंबरों के साथ स्कोरकार्ड रिलीज़ होगा.