Happy New Year 2022 Wishes
Happy New Year Wishes 2022: साल 2021 अपने अंतिम दौर में हैं। कल नए साल का आगाज हो जाएगा। ऐसे में लोग अभी से नए साल के जश्न में डूबे हैं। हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।हर इंसान यही चाहता है कि नया साल न सिर्फ उसके लिए बल्कि उनके करीबी लोगों के लिए अच्छा हो।चलिए जानते हैं किस तरह की शायरी के साथ आप दूसरों को सन्देश भेज सकते है :-
1 नए साल की नई उम्मीदें
नए उत्साह के साथ हो जीवन की शुरुआत
मिले सफलता, खुशियां अपार
यही दुआ है मेरे यार।
2 नए साल में पिछली नफरत भुला दें ।
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें ।।
3 न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ।
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए ।।
4 ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा खुदा को ।
मुबारक मुबारक नया साल आप सब को ।।
5 कुछ खुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया ।
जीवन का इक और सुनहरा साल गया ।।
6 इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
7 उदास लम्हों को भूल जाना
तूफान में तुम संभल जाना
हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ
नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।
8 जीवन हो आपका महकते फूल
जो करें दुआ, वो हो जाए कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा, न जाना भूल।
9 दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए ।
10 चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.
हैप्पी न्यू ईयर 2022
Happy New Year 2022 Wishes
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े