Happy New Year 2022 Quotes:-
1:- इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग को जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा पुराने साल का,
बस ऐसा ही साथ नए साल में भी बनाये रखना।
2:- कुछ इस तरह नए साल की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर कोई ग़म की बात होगी,
नए साल में खुशियों की बरसात होगी।
3:- सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते है दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है।
4:- गुलों की शाख से खुशबू चुरा कर लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा कर लाया है,
थिरकते क़दमों से आय है नया साल,
जो आपके लिए खुशियां चुरा कर लाया है।
5:- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने तहे दिल से पैगाम भेजा है।
6:- नया साल आये बन के उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला।
Happy New Year 2022 Wishes with Quote, Images and Shayari
7:- सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो आपका कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
8:- नए साल में हमेशा अपना साथ बनाए रखना,
नए साल ये दोस्ती फिर से निभाए रखना,
कभी भूल से भी भूल मत जाना हमें,
हमेशा इन रिश्तो को दिल से निभाए रखना।
9:- “इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
10:- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े